आगरालीक्स…(30 June 20221 Agra News) आगरा में मनाया गया आचार्य श्री का 54वां संयम मुनि दीक्षा महोत्सव. आने वाले दिनों में होगा पंचरत्न का मंगल विहार आगरा की ओर
आचार्य श्री के चरणों में भावांजलि अर्पण की
आगरा के श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, डी-19, कमला नगर में आज इस युग के सर्वश्रेष्ठ आचार्य, संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महामुनिराज का संयम मुनि दीक्षा महोत्सव बड़े ही भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज जैन ने बताया कि आचार्य श्री को उनके गुरु महाकवि आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महामुनिराज ने राजस्थान के अजमेर में हज़ारों की संख्या के मध्य मुनि दीक्षा प्रदान की थी. इस अवसर पर मंदिर के मुख्य संयोजक जगदीश प्रसाद जैन ने आचार्य श्री के चरणों में भावांजलि अर्पण की एवं बताया सकल समाज की प्रबल भावना है कि आचार्य भगवान का मंगल विहार जल्द ही आगरा की ओर हो.

आचार्य भगवान के पंचरत्न का मंगल विहार आगरा में
इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया की आगामी दिनों में आचार्य भगवान के पंचरत्न (मुनि श्री प्रणम्य सागर जी ससंघ एवं मुनि श्री वीर सागर जी ससंघ) का मंगल विहार आगरा की ओर हो रहा है. उन्होंने सभी से निवेदन किया की आप सभी पुज्य मुनिराजों के आहार विहार में अभी से सम्मिलित हो कर पुज्य मुनिराज से आगरा चातुर्मास हेतु निवेदन करें. सर्वप्रथम जिनेन्द्र देव का मंगल अभिषेक एवं शांतिधारा की गई. दिलीप जैन, राजीव जैन परिवार द्वारा पुज्य आचार्य श्री को शास्त्र भेंट किये गए. दादा गुरुदेव का अर्घ चढ़ाया गया, पुज्य आचार्य श्री की भक्तिमय पूजन की गई एवं इसे बाद आचार्य श्री की मंगलमय आरती की गई.. आरती करने का सौभाग्य जगदीश प्रसाद जैन, मोहिनी जैन को प्राप्त हुआ.

इनका रहा सहयोग
इस अवसर पर अम्मा जी, रश्मि गोयल ने आचार्य श्री के चरणों में विनयांजलि अर्पण की. पूजन मनोज जैन ‘बुरे वालों’ के मंगल निर्देशन में साआनंद संपन्न हुई. कार्यक्रम का मंगल आयोजन श्री महावीर दिगम्बर जैन ट्रस्ट, श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर एवं सकल जैन समाज ग्रेटर कमला नगर के तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम की व्यवस्था अभिषेक जैन एवं ध्रुव आर. जैन के द्वारा की गई.