आगरालीक्स…(28 May 2021) अलीगढ़ में जहरीली शराब से 12 मौतों पर एक्शन पर सरकार. तीन अधिकारी निलंबित. आगरा मंडल में भी आबकारी विभाग अलर्ट
3 अधिकारी निलंबित, सीएम बोले—एनएसए की हो कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं अभी 17 से अधिक लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इधर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनमें से कई लोगों की हालत ऐसी है जिनकी आंखों की रोशनी जा सकती है. फिलहाल इतनी बड़ी संख्या में मौत से सरकार एक्शन में है. अलीगढ़ के तीन अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार शामिल हैं. इसके अलावा आबकारी विभाग के दो अतिरिक्त अधिकारियों को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है, ये अधिकारी चन्द्रप्रकाश यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4, अलीगढ़ व रामराज राना, आबकारी सिपाही क्षेत्र-4 हैं. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा है दोषियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाए. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया कि छह टीमें जांच कर रही हैं. फिल्हाल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें ठेका संचालक, सेल्समैन और पर्यवेक्षक भी शामिल हैं. इसके अलावा जनपद के करीब 250 देसी शराब के ठेकों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने जहरीली शराब मामले में फरार मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा और विपिन यादव पर शिकंजा कसते हुए 50 हजार का इनाम घोषित किया. जहरीली शराब से अब तक 12 लोगो की मौत हो गयी, वही 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आगरा मंडल में भी अलर्ट
अलीगढ़ में इतनी बड़ी संख्या में जहरीली शराब से मौत होने पर आगरा मंडल में भी अलर्ट जारी किया कर दिया गया है. आगरा सहित आसपास के जिलों में भी आबकारी विभाग द्वारा जहरीली शराब की जांच की जा रही है.