आगरालीक्स…आगरा के इस अस्पताल की ओटी में जंग मिले उपकरण मिले.पैथोलॉजी में छापा मारा, नहीं मिला डॉक्टर. पैथोलाजी कराई बंद. अस्पताल को नोटिस. वीडियो देखकर सन्न रह जाएंगे
आगरा में इस समय स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. छापा मारकर चल रहे अस्पतालों की जांच की जा रही है. यहां फायर एनओसी सहित हर व्यवस्था देखी ज रही है. आज भी ट्रांसयमुना क्षेत्र के एक अस्पताल और पैथोलॉजी लैब पर छामा मारा गया. टीम को पैथोलॉजी में जांच तो होते हुए मिली लेकिन न तो कोई डॉक्टर था और न ही इस पैथोलॉजी का संचालक कौन है इस बारे में जानकारी हुई. वहीं इसी एरिया में संचालित अस्पताल की ओपीडी में जंग मिले उपकरण मिले. यहां भी डॉक्टर नहीं मिला. संचालक को नोटिस दिया गया है. लाइसेंस निरस्त करने को कहा जा रहा है.
दो लड़के कर रहे थे जांच
नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया ने कहा कि आगरा के ट्रांसयुना क्षेत्र में जीआर पैथोलॉजी है. यहां आज छापा मारा गया तो दो लड़के जांच कर रहे थे. कई लैब रिपोर्ट थी लेकिन यहां कोई डॉक्टर नहीं मिला और संचालक सहित कोई जानकारी भी नहीं मिली. लैब को बंद करा दिया गया है.
अस्पताल में थे दो मरीज भर्ती
ट्रांसयमुना के ही गुडलाइफ हॉस्पिटल में छापा मारा गया तो अस्पताल की ओटी में जंग मिले उपकरण मिले. गंदगी भी मिली. अस्पताल में दो मरीज थे लेकिन डॉक्टर कोई नहीं था. संचालक ने अपनी डिग्री बीएचएमएस बताई. अस्पताल को नोटिस दिया गया है और इसके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है.