आगरालीक्स …..आगरा के बेलनगंज में अभिनेता आशुतोष राणा को देख लोगों के कदम थम गए, वे आगरा में कौशल जी वर्सेज कौशल मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। स्थानीय कलाकारों को भी मूवी में लिया गया है।
अभिनेता आशुतोष राणा आगरा में कौशल जी वर्सेज कौशल मूवी की शूटिंग कर रहे हैं, यहां उन्होंने वजीरपुरा में कोठी में शूटिंग की। इसके बाद बेलनगंज में शूटिंग की। आशुतोष राणा को देख लोगों की भीड़ लग गई।
स्थानीय कलाकारों को भी मिला मौका
आगरा में शूटिंग होने से स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है। शूटिंग के लिए आगरा के कलाकार लिए गए हैं, आगरा में एक सितंबर से शूटिंग चल रही है। अलग अलग लाकेशन पर शूटिंग की जा रही है।