आगरालीक्स आगरा में एडीए की अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई, 5.50 बीघा में विकसित हो रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर, ताजनगरी फेज टू में 18 करोड़ की जमीन कराई कब्जा मुक्त।
आगरा के जलेसर रोड पर नादउ में राकेश बघेल द्वारा एसएसडी पब्लिक स्कूल के पास कॉलोनी विकसित की जा रही थी। 25 अगस्त को नोटिस जारी किया गया, कॉलोनी के लिए मानचित्र पास नहीं कराया था। नोटिस का जवाब न देने पर एडीए के प्रवर्तन दल की टीम ने 5.50 बीघा जमीन पर कॉलोनी विकसित करने के लिए बनाई गई सड़क को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
ताजनगरी में जमीन कराई मुक्त
एडीए की जमीन पर ताजनगरी फेज टू में लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। एडीए की टीम ने मंगलवार को ताजनगरी फेज टू से 18 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।