Agra News: Illegal hookah bar found in cafe. Operator arrested…#agranews
ADA identified 4000 defaulter’s in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में एडीए ने 4000 बकायेदार किए डिफॉल्टर घोषित, 200 बकायेदारों के आवंटन किए जा रहे निरस्त।
एडीए की कालिंदी विहार, केदार नगर, जवाहरपुरम, शहीद नगर, ताजनगरी, शास्त्रीपुरम की 10 योजनाओं में 4000 बकायेदार हैं। इन पर एडीए का 150 करोड़ रुपये बकाया है, इन्होंने मकान और प्लाट अपने नाम आवंटित कराने के बाद किस्त जमा नहीं की, एडीए द्वारा इन्हें नोटिस जारी किए गए। इसके बाद भी केवल सात करोड़ रुपये ही जमा हुए हैं। एडीए ने चार हजार बकायेदारों को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है।
एडीए की योजना में नहीं ले सकेंगे हिस्सा, नहीं होगा आवंटन
एडीए द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए गए 4000 बकायेदार एडीए की नई योजनाओं मेंं प्लाट और मकानों के आवंटन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इनके नाम कोई आवंटन भी नहीं किया जाएगा।
200 बकायेदारों के आवंटन किए जा रहे निरस्त
एडीए वीसी चर्चित गौड़ का मीडिया से कहना है कि 200 बकायेदारों ने आवंटन के बाद किस्त जमा नहीं की है इनके आवंटन रिस्त किए जा रहे हैं।