Adipurush movie song- Ram Siya Ram… released in five languages, film will come in second week of next month
आगरालीक्स…रिलीज होने से पहले ही विवादों में रही फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम… पांच भाषाओं में रिलीज। फिल्म होगी 16 जून को रिलीज…
इन भाषाओं में रिलीज किया गया
फिल्म आदिपुरुष का दूसरा गाना राम सिया राम हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में रिलीज किया गया।
फैंस की मिल रही है अच्छी प्रतिक्रियाएं
गाने के बोल फिल्मांकन को लेकर फैंस की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बता दें कि ये फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।
आगरा में भी कई सिनेमा हॉल और मल्टीप्लैक्स में होगी रिलीज
आगरा में भी कई सिनेमा हॉल और मल्टी प्लैक्स में इसका प्रदर्शन किया जाएगा।