आगरालीक्स.. आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में 150 की जगह 128 एमबीबीएस की सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, 22 सीटें कम रहेंगी.
एमसीआई के मानक पूरे ना होने पर 22 सीटें नहीं बढाई गई हैं, एसएन में पिछले कई सालों में एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश लिया गया था लेकिन अब सीटें 128 कर दी हैं।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें 128 से बढाकर 150 कर दी गईं थी, लेकिन एमसीआई ने मानक पूरा ना होने पर सीटें 150 से 22 कम कर दी हैं, अब 128 सीटें हैं। प्राचार्य डॉ संजय काला का मीडिया से कहना है कि इस सत्र में 128 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा, अगले सत्र में सीटें 150 करने के लिए मानक पूरे किए जा रहे हैं।