Admission Open for 2025-26 in missionary schools including St. George’s and St. Anthony’s in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के सेंट जॉर्जेस और सेंट एंथनी सहित मिशनरी स्कूलों में 2025—26 के लिए एडमिशन शुरू. प्री—नर्सरी, नर्सरी और एलकेजी में बच्चों के एडमिशन के लिए जानिए प्रक्रिया और नियम
आगरा के मिशनरी स्कूलों में सेशन 2025—26 में एडमिशन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नर्सरी, प्री—नर्सरी और एलकेजी में एडमिशन के लिए फार्म भरे जा रहे हैं. इन स्कूलों में एडमिशन के लिए पेरेंट्स में भारी प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.
सेंट जॉर्जेज बालूगंज
यहां प्री—नर्सरी और नर्सरी में प्रवेश के लिए 8 और 9 नवंबर को प्रवेश फार्म मिलेंगे. 8 नवंबर को फार्म दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक मिलेंगे तो वहीं 9 नवंबर को फार्म दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मिलेंगे. प्री नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र कम से कम 3 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 4 वर्ष होनी चाहिए. 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच जन्मे बच्चों का ही प्री नर्सरी में एडमिशन होगा.
वहीं नर्सरी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 1 अप्रैल 2025 तक 4 से 5 साल के बीच होनी चाहिए. 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच जन्मे बच्चों का ही एडमिशन नर्सरी में होगा.
यहां बच्चे के एडमिशन के लिए नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होगा. इसे अलावा क्रिश्चियन कैंडिडेट्स के लिए बैप्टिस्म सर्टिफिकेट जरूरी होगा. किसी भी प्राइवेट नर्सिंग होम का बर्थ सर्टिफिकेट मान्य नहीं किया जाएगा.
सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज
सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज, आगरा कैंट में एलकेजी के एडमिशन फार्म आनलाइन आज से मिलना शुरू हो गए हैं जो कि 9 नवंबर तक मिलेंगे. यहां एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक 4 साल होनी चाहिए.
सेंट एंथनी जूनियर कॉलेज में एडमिशन के लिए नगर निगम का बर्थ सर्टिफिके, हॉस्प्टिल की ओर से जारी सर्टिफिकेट, क्रिश्चियन कैंडिडेट के लिए बैप्टिसम सर्टिफिकेट के अलावा एससी, एसटी, ओवी सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण जैसे बिजली का बिल, आधार कार्ड मान्य होगा. प्रवेश का रिजल्ट आनलाइन ही जारी किया जाएगा.
सेंट कॉनरेड्स्
यहां प्रवेश फार्म 4 नवंबर से मिलना शुरू हो गए हैं जो कि 15 नवंबर तक उपलब्ध है. प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी 15 नवंबर है. एडमिशन के लिए 25 से 27 नवंबर को इंटरेक्शन आयोजित होंगे और 15 दिसंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा. पूरी प्रक्रिया 22 दिसंबर तक पूरी हो जाएगी
सेंट पैट्रिक्स
यहां एडमिशन लिंग 5 नवंबर से खुल गया है जो कि 14 नवंबर तक खुला रहेगा.आवेदन पत्र जका करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है. बच्चे की उम्र 31 मार्च 2025 तक चार वर्ष होनी चाहिए.
सेंट पॉल्स और सेंट फेलिक्स में प्रवेश प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है.