आगरालीक्स…दिल्ली में निजी स्कूलों के लिए एडवायजरी जारी. कोरोना के मामले बढ़ने और एनसीआर में स्टूडेंट्स और टीचर्स कोविड संक्रमित मिलने पर जारी हुए दिशा—निर्देश
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सभी निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. निदेशालय ने कहा है कि कोरोना का मामला स्कूला प्राधिकरण के सामने आता है तो उसे शिक्षा निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए. मामलों को देखते हुए पूरे स्कूल कुछ समय के लिए बंद कर देना चाहिए.
ये रूल्स करने होंगे फॉलो
स्टूडेंट, टीचर और स्कूल के सभी स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा
साबुन से हाथ धोते रहें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना होगा
कोरोना के प्रति जागयक करते रहें.
गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर में मिले केस
बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद, नोएडा और एनसीआर के स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं. इसे देखते हुए दिल्ली के स्कूलों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्कूल प्रशासन ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए जोर देना शुरू कर दिया गया है. अभिभावकों को भी रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं. दक्षिणी दिल्ली के एक स्कूल में टीचर और छात्रों के संक्रमित मिलने पर स्कूल को फिलहाल बंद किया गया है.