आगरालीक्स…(8 October 2021 Agra News) आगरा की फतेहाबाद तहसील में अधिवक्ता कार्य बहिष्कार कर 11वीं दिन धरने पर बैठे. तहसीलदार के खिलाफ व्याप्त है रोष…
तहसील फतेहाबाद में अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर लगातार 11वीं दिन धरने पर बैठे तथा जिला प्रशासन एवं शासन द्वारा तहसीलदार फतेहाबाद का स्थानांतकरण करने की मांग कर रहे हैं. अधिवक्ताओं का आरोप है कि तहसीलदार द्वारा पद का दुरुपयोग कर अनुचित कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. इससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है. अधिवक्ता जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एवं दीवानी कचहरी आगरा की समस्त बारों से सहयोग के लिए 11 अक्टूबर को संपर्क करेंगे और आंदोलन को व्यापक रूप देंगे. धरना स्थल पर सत्यवीर सिंह गुर्जर, शिव प्रकाश वर्मा, महेश पाठक, मान सिंह, केशव देव शर्मा, दिलीप उपाध्याय, निरंजन सिंह तोमर, जगदीश धाकरे, राजवीर उपाध्याय, सुनील कुमार, जयपाल सिंह यादव, दिनेश शर्मा, दिनेश कुमार गुप्ता, मोहन सिंह, राधेश्याम शर्मा आदि रहे. यह जानकारी अधिवक्ता संघ फतेहाबाद के अध्यक्ष धर्मसिंह राजपूत ने दी.