Advocates paid tribute to the soldiers who were martyred in the accident #agranews
आगरालीक्स…आगरा के अधिवक्ताओं ने हेलीकॉप्टर हादसे मे शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
आगरा के युवा अधिवक्ता संघ मंडल के तत्वावधान में बार एसोसिएशन द्वारा गुरूवार को दीवानी न्यायालय के समीप भारत माता की प्रतिमा पर कुन्नूर में भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लद दर, आगरा के लाल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह समेत 10 जवानों की आत्मा शांति के लिए श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर एवं कैंडल जलाकर सभी अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया.
देश के वीर दिलों मे याद रहेंगे
युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा ने कहा— यह देश के लिए काफी देखद है और अपूरणीय क्षति है. स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत और युवा सैन्य अधिकारियों का योगदान नहीं भुलाया जा सकता जो इस दुखद दुर्घटना में मारे गए. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि यदि इस घटना में किसी आतंकवादी संगठन का हाथ है तो उसकी उच्चस्तरीय जांच भारत सरकार को कराई जानी चाहिए.
यह रहे मौजूद
श्रद्धांजलि सभा में युवा अधिवक्ता संघ के मंडल अध्यक्ष नितिन वर्मा, आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, जनपद बार एसोसिएशन के महासचिव कृष्ण मुरारी महेश्वरी, अधिवक्ता सहयोग समिति के पूर्व अध्यक्ष उमेश कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, पप्पू गगन शर्मा, मनोज गुर्जर, जयंत कुमार,अरुण तेहरिया, अनुज कुमार, विकास सक्सेना, सुमिता सिंह, मंजू द्विवेदी, दीक्षा सिंह,अभिषेक कोटिया रवि शर्मा रविंद्र लवानिया अर्चना सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.