आगरालीक्स… आगरा का लॉक डाउन में एरियर व्यू, चित्रों में देखे कैसा दिखता है आगरा।
आगरा में 25 मार्च से लॉक डाउन है, लॉक डाउन 4 में सख्ती की गई है, इसके बाद से शहर की सडकें खाली पडी हुई हैं, इक्का दुक्का वाहन ही चल रहे हैं, एरियर व्यू से सडकों का नजारा देखा जा सकता है।

कोरोना के केस हुए 864
आगरा में सोमवार को कोरोना के सात नए केस आए हैं, इसमें से 25 साल की लोहामंडी निवासी महिला को उल्टी की समस्या होने पर डॉक्टर को दिखाया, उन्होंने कोरोना की जांच कराई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। 43 साल के शाहगंज निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्दी जुकाम और बुखार से पीडित 35 साल के लोहामंडी निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 62 साल की गोवर चौकी निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एसएन मेडिकल कॉलेज के 25 साल के कर्मचारी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। एसएन के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 45 साल के लगडे की चौकी निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।
सात नए मरीज, सात की छुटटी
सोमवार को कोरोना के सात नए केस आए हैं, जबकि सात मरीजों को कोरोना से ठीक होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस तरह कोरोना के एक्टिव केस 77 बने हुए हैं, इनका एसएन मेडिकल कॉलेज और हिंदुस्तान कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है।
36 कंटेनमेंट जोन
आगरा में कोरोना के केस 864 पहुंच गए हैं, जिन क्षेत्रों में कोरोना के केस मिले थे, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, जिन क्षेत्रों में मरीज ठीक होते जा रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब आगरा में 36 कंटेनमेंट जोन हैं।
