Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
After Abbajan in UP, now there is a ruckus on Chachajaan
लखनऊलीक्स(15th September 2021 )… यूपी में अब्बाजान के बाद अब चचाजान पर घमासान.
राकेश टिकैत ने भाजपा का चचाजान बताया
भाकियू नेता राकेश टिकैत ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का चचाजान बताया है। इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों ने एआईएमआईएम के प्रवक्ता असीम वकार ने टिकैत के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि टिकैत कितने धर्मनिरपेक्ष हैं, यह हमें अच्छी तरह पता है। यह सब जानते हैं कि 2017 और 2019 के चुनाव में टिकैत बीजेपी के लिए काम कर रहे थे। आज मंच पर खड़े होकर धर्मनिरपेक्षता के नारे लगवा रहे हैं। लेकिन जब मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था, तब यह कहां थे। वकार ने कहा कि 2022 के चुनाव में तय हो जाएगा कि राकेश टिकैत बीजेपी की पिच पर बीजेपी के बल्ले और गेंद से खेल रहे हैं। मुझे संदेह है कि ये टिकैत 2022 के चुनाव में अपने प्रत्याशी अलग से न उतार दें और कह दें कि हम बीजेपी का मुकाबला कर रहे हैं जबकि वह वोटों का ध्रुवीकरण करके बीजेपी को जिताने का काम करेंगे।
डिप्टी सीएम बोले, चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, योगी जी ने अब्बाजान शब्द का प्रयोग किसी और संदर्भ में किया था, लेकिन राकेश टिकैत अपनी रैलियों में लोगों से अल्लाह हू अकबर के नारे लगवा रहे हैं। मौर्य ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश तुष्टिकरण की राजनीति से काफी दूर हो चुका है और 2022 का चुनाव विकास के मुद्दे पर होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के लोग ध्रुवीकरण की कोशिश जरूर करेंगे लेकिन इसका फायदा नहीं होगा।
कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि जहां—जहां भाजपा परेशानी में आती है, वहां—वहां ओवैसी उनकी मदद करने आ जाते हैं। इसीलिए भाजपा के चचाजान हुए। अब ये भाजपा को बताना होगा कि वो अपने चचाजान से क्या—क्या मदद लेते हैं।