आगरालीक्स…(28 November 2021 Agra News) मोबाइल पर बात करना अब हर किसी के लिए महंगा. एयरटेल के बाद जियो ने भी बढ़ाए प्रीपेड प्लांस के रेट्स. जानें अब कौन सा प्लान कितने का और कब से हो रहा महंगा..
जियो यूजर्स को भी तगड़ा झटका
भारत की सबसे बड़ी टैलीकॉम कंपनी जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एयरटेल, वोडा आइडिया के बाद जीयो ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज के दाम को 20 फीसदी तक बड़ा दिया है. पहले एयरटेल और वोडा आइडिया ने अपने प्रीपेड पलेन्स में 25 फीसदी तक दाम बड़ाने का फैसला लिया जिसके बाद उसके यूजर्स को काफी बड़ा झटका लगा था. अब जीयो के यूजर्स को भी काफी बड़ा झटका लगा है. इसी के साथ साथ जीयो ने एक नये प्लान की भी घोष्णा की है. जानिए कब से लागू होंगे जीयो के नए रेट और कितने महंगे हुए प्लान
एयरटेल के नए रेट 26 नवंबर से लागू हो गए है. अब जियो ने भी अपने प्रीपेड प्लानस को 20 फीसदी तक बड़ाने का फैसला लिया है. बता दें की जीयो के प्रीपेड प्लान के नए रेट 1 दिसंबर से लागू होंगे. जियो ने आज 28 नवंबर को अपने प्रीपेड प्लान को 20 फीसद तक बढ़ाने का फैसला लिया है और यह रेट 1 दिसंबर से लागू हो जाऐंगे. 20 फीसद तक प्लान महंगा करने पर रेट में 31 से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा हुआ है. 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी. वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा. सबसे ज्यादा रेट में इजाफा एक साल की वैधता वाले प्लान में हुआ है यह प्लान पहले 2399 रुपये में प्रीपेड ग्राहकों को मिलता था और अब इसके लिए ग्राहक को 2879 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.