Wednesday , 12 March 2025
Home आगरा AGCl, Agra NASH Day 2023 : Fatty Liver common after 40, Reason & Treatment #agra
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

AGCl, Agra NASH Day 2023 : Fatty Liver common after 40, Reason & Treatment #agra

आगरालीक्स ……अल्ट्रासाउंड कराओ तो रिपोर्ट में आता है फैटी लिवर, (NASH) आखिर है क्या है फैटी लिवर, दिवस पर आगरा गेस्ट्रो एंड लिवर सेंटर के​ वरिष्ठ गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्टों ने विस्तार से समझाया।

फिट रहने के लिए लिवर रहे ठीक
आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर, रघुनाथ मेडिकल काम्प्लेक्स पुराना रघुनाथ सिनेमा के वरिष्ठ गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्टों डॉ. समीर तनेजा ने बताया कि लिवर हमारे शरीर में पहुंचने वाले केमिकल, दवाओं को मेटाबॉलाइज करता है, इसलिए अगर आप ठीक रहना चाहते हो तो लिवर भी ठीक रहना चाहिए। मगर, ऐसा हो नहीं रहा है, लिवर जिसकी हम अनदेखी कर रहे हैं उसमें कई तरह की समस्याएं हो रही हैं।
लिवर में 5 प्रतिशत से अधिक फैट सेल, मतलब NASH
वरिष्ठ गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्टों डॉ. दिनेश गर्ग ने बताया कि लिवर में भी फैट जमा होने लगा है, लिवर में फैट सेल्स पांच प्रतिशत से अधिक हो जाएं तो सतर्क हो जाना चाहिए। इसे नॉन एल्कोहलिक स्टेटोहेपेटाइटिस यानी एएनएसएच कहा जाता है। खास बात यह है कि इसके प्रारंभिक लक्षण नहीं आते हैं जब फैट सेल्स ज्यादा जमा होने लगती हैं तो मरीज को भूख न लगना, थकान सहित सामान्य समस्याएं होती हैं। इसका इलाज न कराने पर लिवर सिरोसिस और लिवर कैंसर का खतरा रहता है।
फैटी लिवर डिजीज है घातक
वरिष्ठ गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्टों डॉ. पंकज कौशिक ने बताया कि जब लिवर में फैट सेल्स अधिक हो जाते हैं तो इसे नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज माना जाता है, यानी ऐसे लोग जो शराब तो नहीं पीते हैं पर यह समस्या हो रही है क्योंकि यह माना जाता है कि शराब पीने वालों को ही लिवर में परेशानी होती है। यह ऐसी स्थिति होती है कि मरीज को इलाज कराने के साथ ही सावधानी बरतनी चाहिए। जिससे कि लिवर को सही रख सके। फैटी लिवर डिजीज मधुमेह, मोटापा से पीड़ित मरीजों में ज्यादा देखने को मिल रहा है।
फास्ट फूड से कम उम्र में फैटी लिवर
वरिष्ठ गेस्ट्रोएंट्रोलाजिस्टों डॉ. विनीत चौहान का कहना है कि फैटी लिवर डिजीज का एक बड़ा कारण फास्ट फूड का सेवन है। तनाव भरी जिंदगी के साथ ही खाने और सोने का समय नहीं है। इससे यह समस्या अब कम उम्र में देखने को मिल रही है। इससे बचने के लिए वजन ना बढ़ने दें,​ नियमित व्यायाम करें और टहलें जिससे वजन कम हो सके, चिकनाई युक्त भोजन का सेवन न करें।

Related Articles

आगरा

Agra News : Kangaroo Kids Pre School children visit Police Station & Fire Station in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा के कंगारू किड्स प्रीस्कूल के नन्हें मुन्ने...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police did checking near girls college and schools in Agra…#agranews

​आगरालीक्स…आगरा में गर्ल्स कॉलेज—स्कूलों के पास पुलिस ने की चेकिंग. कॉलेज के...

बिगलीक्स

Agra News: Agra Nagar Nigam caught pet Labrador, Pomeranian dogs for not getting them registered…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम ने पकड़े पालतू लैब्राडोर, पोमे​रेनियन कुत्ते. रजिस्ट्रेशन न कराने...

टॉप न्यूज़

Agra Weather: Agra felt quite hot today. The day temperature reached 36 degrees Celsius…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आज अच्छी खास गर्मी हुई महसूस. दिन का तापमान 36...

error: Content is protected !!