आगरालीक्स आगरा में अग्निवीर सेना भर्ती रैली में पहले दिन टेक्निकल के उम्मीदवार दौड़ में शामिल हो रहे हैं। रूट डायवर्ट किया गया है।
आगरा के एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम के बाहर रविवार रात से ही आगरा, अलीगढ़, इटावा , एटा, झाँसी, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी , ललितपुर , हाथरस , कासगंज और जालौन सहित 12 जिलों के अग्निवीर टेक्निकल में भर्ती के लिए युवा पहुंच गए। सोमवार सुबह से पहले दिन टेक्निकल के अभ्यर्थियों की दौड़ होगी।
इस तरह अभ्यर्थी लगाएंगे दौड़
चार दिसंबर से अभ्यर्थियों को मैदान में एकत्र कर 100-100 के समूह में दौड़ करायी जायेगी। दौड़ के लिए 400 मीटर का ट्रैक बनाया गया है, जिसमें 1.6 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर चार चक्कर पूरे करने होंगे। समय पर दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। फिजिकल टेस्ट में बीम, 9’ डिच और जिग जैग बैलेंस को पास करना होगा। इसके बाद दस्तावेजों की विस्तृत जांच के बाद सफल उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। चिकित्सकीय रूप से अनफिट पाए गए उम्मीदवारों को समीक्षा के लिए सैन्य अस्पताल, आगरा भेजा जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय, आगरा की ओर से सभी अभ्यर्थियों एवं भर्ती प्रक्रिया में आने वाले व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही भर्ती प्रक्रिया का कोई भी वीडियो रिकार्ड न करें।
16 दिसंबर तक के लिए रूट डायवर्जन
पीडब्ल्यूडी चौराहे से अल्लाहबक्श चौराहे तक, अल्लाह बक्श चौराहे से क्लब चौराहे से एकलव्य स्टेडियम के सामने सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा
ग्वालियर रोड की ओर से आने वाले चार पहिया, तीन पहिचा और दो पहिया वाहन सोलंकी मार्केट से डायवर्ट होकर टैंक चौराहा होकर जाएंगे
एमजी रोड से सदर की ओर जाने वाले चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहन क्लब चौराहे से जीपीओ चौराहा और तारघर चौराहा होकर जाएंगे
फतेहाबाद रोड, शमसाबाद रोड, यमुना किनारा रोड की ओर से आने वाले चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया वाहन क्लब चौराहा होकर ग्वालियर रोड की ओर नहीं जाएंगे
सांकेतिक फोटो