आगरालीक्स…आगरा में शनिवार को दो महिलाएं सहित शाहगंज में रहने वाले 35 वर्षीय युवक की हुई मौत. 2 और 4 साल के बच्चे भी मिले संक्रमित.
शनिवार को तीन मौतें हुईं
आगरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कम उम्र के लोगों को भी तेजी से अपना शिकार बना रही हैं. इसकी चपेट में अब बच्चों का भी आना शुरू हो रहा है. शनिवार को आगरा में तीन लोगों की मौत हुई है. इनमें दो महिलाएं एक 35 वर्षीय युवक शामिल हैं. एक महिला 65 साल की सदर की रहने वाली थी जबकि दूसरी महिला 50 वर्षीय बल्केश्वर निवासी थी. 35 वर्षीय जिस युवक की कोरोना से मौत हुई है वो शाहगंज का रहने वाला था.
कम उम्र के लोगों को शिकार बना रहा कोरोना
आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से कम उम्र के लोगों को अपना शिकार बना रही है. शनिवार को 30 साल से कम उम्र के करीब 30 प्रतिशत से अधिक युवा इस संक्रमण की चपेट में आए. यही नहीं 18 साल से नीचे उम्र के बच्चों की संख्या भी बहुत है. आगरा में शनिवार को सबसे कम उम्र 2 साल का बच्चा संक्रमित मिला. इसके अलावा 4 साल, 6 साल और 8 साल के छोटे—छोटे बच्चे भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं.