आगरालीक्स… आगरा का 21 मई का प्रेस रिव्यू, यूपी में सभी बोर्ड के स्कूल इस सत्र में नहीं बढा सकते फीस, रज्जो जैन की 6 80 करोड की संपत्ति होगी जब्त.
आगरा के न्यूजपेपरों में प्रकाशित खबरें
हवा में 10 मीटर दूर तक जा सकते हैं वायरस, हवादार रखें घर और कार्यालय। पीएम मोदी ने कहा अब युवाओं और बच्चों की ज्यादा चिंता, रहना होगा तैयार।
ब्लैक फंगस भी अब महामारी, दिल्ली में 10 और लखनउ में छह की मौत, महाराष्ट्र में अब तक 90 की मौत। ताउते का कहर, बार्ज पी 305 पर 49 की मौत, 26 अब भी लापता। उच्च शिक्षा में अंतिम वर्ष की परीक्षा होगी। चुनाव में संक्रमित कर्मी की मौत पर नौकरी और 30 लाख रुपये, यूपी सरकार ने नियमों ने संशोधन कराने का आदेश किया जारी। आयकर रिटर्न अब 30 सितंबर तक भरें, फेसबुक का दावा, भारत ने 40300 बार मांगा डाटा। जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश। सीपीएम नेता पिनराई विजयन ने दूसरी बार ली केरल के मुख्यमंत्री पद की शपथ। यूपी में सभी बोर्ड के स्कूल इस सत्र में नहीं बढा सकते फीस, आदेश जारी। होम टेस्टिंग किट दो से तीन दिन में मेडिकल स्टोर से मिलेगी।
अमर उजाला
1-बारिश से धंसी सडकें,गडढों में कारें, चाणक्यपुरी, मानस नगर,जयपुर हाउस का बुरा हाल
2-12 करोड रुपये से ज्यादा की लागत से बनीं थी सडकें।
3-मौत के 25 दिन बाद दर्ज हुई 19 मरीजों की रिपोर्ट, एसएन में 24 घंटे में एक की भी मौत नहीं, रिकार्ड में दो दिन में आगरा में 19 की मौत।
4-12 इलाकों में 18 घंटे बिजली रही गुल
5-आठ घंटे उलीचते रहे घरों में घुसा पानी, काजीपाडा में दहशत में कटी रात
दैनिक जागरण
1-विम्स हास्पिटल में शव देने के लिए वसूले गए आठ लाख,शिकायत के बाद चार लाख लौटाए।
2-आपरेशन कर नाक से निकाली गई ब्लैक फंगस, आगरा में ब्लैक फंगस के लिए अलर्ट।
3-निजी कोविड हास्पिटलों में वसूला गया हर सांस का चार्ज
4-पहले दिन बंट गया 18 फीसदी राशन
5-19 दिन बाद खुला विवि
हिंदुस्तान
1-रज्जो जैन की 6. 80 करोड की संपत्ति होगी जब्त
2-इंस्टाग्राम पर छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर किया बदनाम
3-जयपुर हाईवे पर खडे कैंटर से टकराई कार, युवती की मौत, युवक घायल।
4-फेसबुक पर एत्माउददौला के निरीक्षक को किया बदनाम, मुकदमा दर्ज। भाजपा की महिला पार्षद और पति नामजद।
आगरा की खबरों से 24 घंटे जुडे रहने के लिए लॉग इन करें http://agraleaks.com/