आगरालीक्स…आगरा के जवाहरपुल के पास तीन युवक यमुना में डूबे. नहाने के लिए गए थे. 18 घंटे बाद भी नहीं चला पता
रविवार शाम को गए थे नहाने छह युवक
आगरा के न्यू आगरा थाना क्षेत्र स्थित कौशलपुर के रहने वाले छह युवक रविवार शाम को यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे. जवाहरपुल के पास नहाते समय इनमें से तीन युवक नदी में डूब गए. साथी युवकों ने इसकी जानकारी लोगों को दी. पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवकों की तलाश कर रही है. लेकिन सोमवार को करीब 18 घंटे बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. इधर तीनों युवकों के डूबने की सूचना से ही परिजनों का हाल बेहाल है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा तीनों युवकों की यमुना में खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है.