आगरालीक्स …आगरा में स्कूटी को बचाने में गईं छह जान, सेंट एंड्रूज स्कूल की शिक्षिका, कक्षा चार के छात्र अथर्व और उसकी दादी को मौंत खींच लाई। दर्दनाक हादसा।
आगरा में गुरु द्वारा गुरु के ताल कट से पहले भगवान टॉकीज की तरफ से सिकंदरा की तरफ जा रहे टैंकर के सामने स्कूटी आ गई, स्कूटी को बचाने के लिए ब्रेक लगाए। पीछे पांच सवारियों को लेकर आ रहा आटो आगे चल रहे टैंकर के ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित हो गया, आटो चालक ने भी ब्रेक लगाए। आटो के पीछे आ रहा टैंकर ब्रेक नहीं लगा सका और दो टैंकरों के बीच में आटो के परखच्चे उड़ गए। आटो में बेटी पांच सवारी और आटो चालक की मौत हो गई।
सेंट एंड्रूज स्कूल की शिक्षिका मोनिका को पति लेने आते थे लेकिन वे आटो से आई
हादसे में बांईपुर, सिकंदरा की रहने वाली मोनिका वर्मा की मौत हो गई, वे सेंट एंड्रूज स्कूल पीलीपोखर में पढ़ाई थी। उनके पति रविंद्र वर्मा की मिठाई की दुकान है वे उन्हें बाइक से लेकर आते थे लेकिन उन्हें काम था, शनिवार को मोनिका वाटर वक्र्स स्कूल की वैन से पहुंची, वहां से आटो से गुरु द्वारा गुरु के ताल पर तक आ रही थी और हादसा हो गया।
कक्षा चार के छात्र अर्थव को पिता लेकर आते थे लेकिन दादी उसे लेने चली गई
आवास विकास कॉलोनी निवासी अथर्व शर्मा कक्षा चार का छात्र था, उसे उसके पिता लेने के लिए जाते थे लेकिन शनिवार को उसकी दादी राखी शर्मा अथर्व को स्कूल लेकर गईं। वहां से उसे आटो में अपने साथ लेकर आ रही थी, हादसे में दोनों की मौत हो गई।
हादसे में चालक बच्चू सिंह, प्रेम किशोर और सुनील की मौत
हादसे में आटो चालक बच्चू सिंह, सैमरी का ताल निवासी सुनील और ताजगंज निवासी प्रेम शंकर की भी मौत हो गई। हादसे में छह की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।