आगरालीक्स.. आगरा की हवा में अति सूक्ष्म गण पांच गुना तक बढ गए हैं, इससे नाक में खुजली और आंखों में जलन हो रही है।
आगरा में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआइ 207 दर्ज किया गया। हवा में घुली कार्बन मोनोआक्साइड की अधिकतम मात्रा मानक चार माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के 23 गुना से अधिक रही। अति सूक्ष्म कणों की अधिकतम मात्रा मानक 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से पांच गुना से अधिक रही।
एक्यूआई का मानक
एक्यूआइ 0-50 तक अच्छी
51-100 तक संतोषजनक
101-200 तक मध्यम
201-300 तक खराब