आगरालीक्स… आगरा में तेज आवाज के साथ गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, चार साल की मासूम की मलबे में दबने से मौत।
आगरा के सिटी स्टेशन रोड, घटिया आजम खां में तीन मंजिला बिल्डिंग में मुकेश शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। गुरुवार सुबह तेज आवाज के साथ तीन मंजिला बिल्डिंग भर भरा कर गिर गई, बिल्डिंग के मलबे में मुकेश शर्मा के परिवार के पांच लोग दब गए। बिल्डिंग के गिरने की तेज आवास सुनकर आस पास के मकानों से लोग बाहर निकल आए। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए।
एक घंटे बाद मलबे से निकाली जा सकी चार साल की मासूम, मौत
स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू के लिए पहुंची टीम ने एक के बाद एक चार लोगों को बाहर निकाल लिया लेकिन मुकेश शर्मा की चार साल की नातिन को बाहर नहीं निकाला जा सका, दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और करीब एक घंटे बाद चार साल की गिन्ना को मलबे से बाहर निकाल लिया गया। उसे एसएन में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों ने मासूम को म्रत घोषित कर दिया।
धर्मशाला में चल रहे निर्माण कार्य से हादसा, जाम लगाया
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिटी स्टेशन रोड पर सालों पुरानी बिल्डिंग हैं, इसमें लोग रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला के निर्माण का कार्य चल रहा है, इसका विरोध भी किया गया लेकिन काम बंद नहीं किया। निर्माण कार्य के चलते पुरानी तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सिटी स्टेशन रोड पर जाम लगा दिया है।