आगरालीक्स…(31 May 2021 Agra) आगरा में कार सवार ने युवक को रौंदा. मौत. परिजनों ने किया थाने का घेराव. लगाए गंभीर आरोप
युवक को रौंदा
आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रविवार रात को एक कार ने युवक को रौंद दिया. युवक की अस्पताल में मौत हो गई. आज सोमवार को परिजनों ने थाना जगदीशपुरा में जमकर हंगामा काटा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 4 चौकी के नजदीक सेक्टर 8 नगला अजीता के पास एक कार ने 35 वर्षीय बच्चू ठाकुर को रौंद दिया. बताया जाता है कि गाड़ी प्रतीक चौधरी चला रहा था. घायल बच्चू ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक प्रतीक चौधरी व जिस का से एक्सीडेंट हुआ था उसे थाने ले आई.
थाने में दी तहरीर
इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि 30 मई की रात करीब 9.30 बजे बच्चू सिंह पुत्र स्व. प्रकाशवीर सिंह निवासी नगला अजीता सेक्टर 8 प्रजेंटेशन गल्र्स इंटर कॉलेज के पास पैदल घूम रहा था तभी एक कार सवार प्रतीक चौधीर ने उसके ऊपर जान से मारने के उद्देश् यसे टक्कर मारी, जिससे बच्चू सिंह जमीन पर गिर गया. आरोप हे कि उसके बाद आरोपी प्रतीक ने गाड़ी को वापस करके दोबारा बच्चू के ऊपर चढ़ा दी और भाग गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि प्रतीक चौधरी का उनके घर के पास आना जाना है और वह कई बार नशे की हालत में गली में खड़े वाहनों को टककर मारकर चला जाता था. जिसका बच्चू द्वारा विरोध किया गया था. इस पर प्रतीक चौधरी ने उसे देख लेने की धमकी दी और वहां से चला गया.
परिजनों ने घेरा थाना
इधर आज मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया. पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत कराया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में कर कार चालक पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी में है.