Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra College, Agra admission 2022 : Bcom cut off 119.94, BA & Bsc cut off declare #agra
आगरालीक्स… आगरा कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी। कॉमर्स की कटऑफ 119 .94 पहुंची। बीए, बीएससी की कटऑफ और साक्षात्कार की तिथि के लिए क्लिक करें।
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के सत्र 2022-23 हेतु आगरा कॉलेज, आगरा में स्नातक की विभिन्न कक्षाओं हेतु प्रथम योग्यता सूची आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुराग शुक्ला ने घोषित की। इनमें बीए, बीएससी गणित, बीएससी बायो एवं बीकॉम कक्षाओं की योग्यता सूची घोषित की गई है। बीएससी बायोटेक, बीबीए एवं बीसीए की योग्यता सूची बाद में घोषित की जाएगी।
प्राचार्य डॉ शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य वर्ग एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के विद्यार्थियों को 16 अगस्त को तथा ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को 17 अगस्त को साक्षात्कार हेतु प्रातः 10:30 बजे महाविद्यालय परिसर में पहुंचना है।
कटऑफ सूची
बीए-
सामान्य: 106.00
ओबीसी: 97.02
एससी: 96.90
एसटी: 88.03
इडब्लूएस: 80.06
साक्षात्कार स्थल: महिला विंग
बीएससी गणित-
सामान्य: 110.12
ओबीसी: 95.00
एससी: 95.51
एसटी: —-
इडब्लूएस: 87.15
साक्षात्कार स्थल: वाणिज्य विभाग
बीएससी बायो-
सामान्य: 106.00
ओबीसी: 92.81
एससी: 91.59
एसटी: 89.70
इडब्लूएस: 99.16
साक्षात्कार स्थल: वनस्पति विज्ञान विभाग
बीकॉम-
सामान्य: 119.94
ओबीसी: 106.45
एससी: 99.87
एसटी: —-
इडब्लूएस: 104.41
साक्षात्कार स्थल: ऑडिटोरियम
मीडिया समन्वयक डॉ अमित अग्रवाल के अनुसार अभ्यर्थियों को नियत तिथि, समय व स्थान पर अपने हाईस्कूल, इंटर, जाति प्रमाण पत्र व वेब रजिस्ट्रेशन, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र आदि के मूल पत्रजात, दो पासपोर्ट साइज फोटो, ऑनलाइन फीस जमा करने की रसीद एवं प्रवेश फार्म की कॉपी के साथ संबंधित विभागों में उपस्थित होना है।
छात्र-छात्राएं विभिन्न कक्षाओं के प्रवेश प्रभारियों में बीकॉम के डॉ आरके श्रीवास्तव, बीए की डॉ दीपा रावत, बीएससी गणित की डॉ कल्पना चतुर्वेदी एवं बीएससी बायो के डॉ पीबी झा से संपर्क कर सकते हैं।