आगरालीक्स..(Agra News 9th May). आगरा में अब 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। 10 मई से आंशिक बाजार खोले जाएंगे, जिससे दाल, आटे, चीनी की कमी न हो, डीएम ने आदेश किए जारी।
आगरा में 10 मई को कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो रहा था लेकिन रविवार को कोरोना कर्फ्यू 17 मई तक बढा दिया गया। इस बार यह आंशिक है, इस दौरान आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ की दुकानों को खोलने की छूट दी जाएगी। मगर, दुकानें सुबह पांच घंटे के लिए ही खुलेंगी।

5 घंटे के लिए खुलेंगी फुटकर की दुकानें
दैनिक उपभोग की वस्तुओं के लिए 10 मई से गली मोहल्लों से लेकर बाजार में पांच घंटे के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक दुकान खुलेंगी। इस दौरान मास्क अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेसिंग का पालन सख्ती से कराया जाएगा।
अधिक रेट में खाद्य सामान की बिक्री करने पर दुकान होगी सील
डीएम प्रभु एन सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि अधिक रेट में सामान की बिक्री की जाती है, कालाबाजारी करने की शिकायत मिलीती है तो जांच के बाद दुकान सील कर दी जाएगी। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, फुटकर विक्रेताओं को रेट लिस्ट भी लगानी होगी।