Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra Corona Update: 1 Positive found on Sunday#agranews
आगरालीक्स…(11 July 2021 Agra News) आगरा में जुलाई के 11 दिन में केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन आगरा में में 16 में मिला है डेल्टा वैरिएंट..पढ़ें पूरा अपडेट
रविवार को 1 कोरोना पॉजिटिव मिला
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. रविवार को भी आगरा में केवल 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है. जुलाई का माह काफी राहतभरा रहा है क्योंकि जुलाई के अभी तक के 11 दिनों में आगरा में केवल 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से 5 दिन तो ऐसे हैं जिनमें एक भी संक्रमित आगरा में नहीं मिला है. लेकिन हाल ही में आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे. अभी तक 93 सैंपल भेज जा चुके हैं. इसमें से 40 की रिपोर्ट आ गई है, 40 में से 16 मरीजों में डेल्टा वैरिएंट मिला था. 16 मरीजों में से 10 आगरा के थे, ये सभी एसएन में भर्ती रहे और डेल्टा वैरिएंट के चलते तीन मरीजों की मौत हो गई थी. ऐसे में लोगों को अभी सचेत रहने की सख्त जरूरत है.
आगरा में कोरोना का अपडेट
बता दें कि आगरा में अबतक 25716 #Covid19 मरीजों में से 25223 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये. पिछले 24 घन्टे में 7865 सैम्पल के सापेक्ष 1 नये मरीज चिन्हित हुये. पिछले 24 घन्टे में 3 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर. वर्तमान में कुल 38 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है.
लोग बरत रहे लापरवाही
आगरा में केस कम होने और सख्ती कम होने का फायदा लोग उठा रहे हैं. अधिकतर लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों में कई लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं. ये हर मार्केट और गली मोहललों में हो रहा है. मोहल्लों में तो लोग बिना मास्क और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठे हुए नजर आते हैं. हेल्थ विभाग ने आगामी दिनों में कोरोना की थर्ड वेव की भी आशंका जताई है. ऐसे में आगरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें.