आगरालीक्स…आगरा में कोरोना 10 नये मामले सामने आए. 97.20 प्रतिशत हुई आगरा में कोरोना संक्रमण की रिकवरी.
10 नये संक्रमित मिले
आगरा में कोरोना संक्रमण की रिकवरी 97.20 प्रतिशत तक हो गई है. नये दैनिक मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. बुधवार को आगरा में कुल 10 कोरोना संक्रमित मिले. हालांकि बुधवार को 9 संक्रमित ही डिस्चार्ज हुए. आगरा में अब केवल 120 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है और हेल्थ डिपार्टमेंट का पूरा ध्यान इस समय 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन पर लगा हुआ है.
आगरा में कोरोना का अपडेट
कुल एक्टिव मरीज 120
टोटल संक्रमित 10402
टोटल डिस्चार्ज 10111
रिकवरी प्रतिशत 97.20 प्रतिशत
टोटल सैंपल 457362
अब तक मौत 171