आगरालीक्स…. आगरा में कोरोना के 25 दिन में 128 केस, बरतें सावधानी। बदल रहा है मौसम।
आगरा में 23 मार्च को कोरोना का पहला केस मिला था, इसके बाद से कोरोना के केस लगातार मिल रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना के 10 नए केस मिले हैं। इस तरह कोरोना के 25 दिन में 128 मामले मिल चुके हैं लेकिन राहत है कि कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज में गंभीर लक्षण नहीं मिले हैं। सभी मरीजों का घर पर ही इलाज चल रहा है।
मास्क लगाएं, कराएं जांच
सीएमओ डाॅ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि सर्दी जुकाम बुखार के साथ कई दिनों से खांसी है तो जांच करा लें। मास्क का इस्तेमाल करें, इससे संक्रमण का खतरा कम हो सकता है।