Agra Corona Update: 9 New infected found on 17 January# agra news
आगरालीक्स….रविवार को 9 नये केस मिले तो 8 हुए डिस्चार्ज. आगरा में अब केवल 93 ही कोरोना संक्रमित मरीज.
लगातार कम आ रहे दैनिक केस
आगरा में कोरोना की रफ्तार पर एक तरह से ब्रेक लग गया है. लगातार दैनिक केस कम आ रहे हैं. रविवार को भी 9 नये संक्रमित मिले जबकि 8 इस संक्रमण से ठीक भी हुए. आगरा में अब केवल 93 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत भी 97.47 प्रतिशत हो गई है.
आगरा में कोरोना का अपडेट
एक्टिव केस 93
कुल संक्रमित 10432
कुल एक्टिव केस 10168
अब तक मौत 171
रिकवरी प्रतिशत 97.47 प्रतिशत
कुल सैंपल 464112