आगरालीक्स .(Agra News 19th July).आगरा के लिए राहत की खबर, एसएन के कोविड हॉस्पिटल में अब कोरोना का एक भी केस नहीं है। 24 घंटे में नया केस भी नहीं आया है, तीसरी वेव का खतरा है।
आगरा में कोरोना के केस कम हो गए हैं, 24 घंटे में कोरोना का एक भी नया केस नहीं आया है। इसके साथ ही कोविड हॉस्पिटल भी खाली होने लगे हैं, एसएन मेडिकल कॉलेज का कोविड हॉस्पिटल खाली हो गया है।
छह महीने बाद खाली हुई एसएन का कोविड हॉस्पिटल
कोरोना की दूसरी लहर में एसएन के कोविड हॉस्पिटल और निजी कोविड हॉस्पिटल में बेड फुल हो गए थे, अब हास्पिटल खाली होने लगे हैं। एसएन का कोविड हॉस्पिटल छह महीने बाद खाली हुआ है। एसएन के 120 बेड के कोविड हॉस्पिटल में अब एक भी मरीज भर्ती नहीं है।
31 सक्रिय केस, न बरतें लापरवाही
कोरोना के 31 सक्रिय केस हैं, इनका इलाज भी घर में चल रहा है, कोविड हॉस्पिटल में कोई मरीज भर्ती नहीं है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय काला का कहना है कि लापरवाही न बरतें, तीसरी वेव का खतरा बना हुआ है। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखे और जरूरत पडने पर ही घर से बाहर निकलें।