आगरालीक्स …आगरा में विदेश से लौटे लोगों को 14 दिन घर पर अलग कमरे में होम क्वारंटीन में रहने के आदेश, बाहर निकलने पर 14 दिन के लिए भेजा जाएगा जेल, डीएम पीएन सिंह ने आदेश जारी किए हैं।
आगरा में कोरोना संक्रमित आठ मरीज आ चुके हैं, इसमें से सात पूरी तरह से ठीक होकर दिल्ली से आगरा आ गए हैं। एक युवती का इलाज एसएन के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। आठ दिन से कोई नया केस नहीं आया है। कोरोना का संक्रमण ना पफैले इसके लिए संक्रमित लोगों के संपर्क में आया लोगों को घर पर क्वारंटीन किया गया है, इस तरह 1817 लोग होम क्वारंटीन किए जा चुके हैं। वहीं, पिछले 14 दिन में विदेश से आगरा लौटे लोगों को होम क्वारंटीन में रहने के लिए कहा गया है।
14 दिन के लिए भेजा जाएगा जेल
डीएम प्रभु एन सिंह ने आदेश दिए हैं कि जो विदेश से लौटे हैं और जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन के लिए कहा गया है, वे 14 दिन के होम क्वारंटीन में घर से बाहर निकलते हैं तो धारा 107/116 में 14 दिन तक जेल भेजा जाएगा।
कोरोना छुपाने पर आगरा में पहला मुकदमा
कोरोना वायरस को छिपाने में आगरा में देश का पहला मुकदमा दर्ज किया गया था, बेंगलुरू से आगरा रेलवे कॉलोनी में अपने मायके लौटी कोरोना संक्रमित युवती की 13 मार्च को परिजनों ने घर में होने के बाद भी गुमराह किया था कह दिया था कि वह ट्रेन से चली गई है। इस मामले में कोरोना संक्रमित युवती के पिता रेलवे अधिकारी के खिलाफ धारा 269, 270 में थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यहां करें संपर्क
कंट्रोल रूम 0562, 2600508, 0562,2600512
सीएमओ 9582222392
जिला अस्पताल एसआईसी 9837091177
एसएन प्राचार्य 9412202998
मास्क को ब्लैक करे और अधिक रेट में बेचे उसका लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
इस नंबर पर दे सकते हैं सूचना
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा 9412733083
आईएमए ने जारी किए नंबर
आईएमए आगरा के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नगाइच ने बताया कि रविवार को आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा ) यह सुविधा 22 मार्च यानी रविवार सुबह सात बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। नम्बर किसी भी समय उपलब्ध रहेंगें (किंतु आप से यह अपेक्षा की जाती है कि अगर ज़रूरी न हो तो दिन के समय ही इस व्यवस्था का उपयोग करें –
१) 9837078814
२) 9412895978
3) 8527759132
4) 8171944038
5) 9958882595
6) 8171416667
7) 9837474997
यहां करें संपर्क
कंट्रोल रूम 0562, 2600508, 0562,2600512
सीएमओ 9582222392
जिला अस्पताल एसआईसी 9837091177
एसएन प्राचार्य 9412202998
मास्क को ब्लैक करे और अधिक रेट में बेचे उसका लाइसेंस निरस्त कर मुकदमा दर्ज कराया जाए।
इस नंबर पर दे सकते हैं सूचना
औषधि निरीक्षक राजकुमार शर्मा 9412733083
आईएमए ने जारी किए नंबर
आईएमए आगरा के मीडिया प्रभारी डॉ पंकज नगाइच ने बताया कि रविवार को आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है तो इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा ) यह सुविधा 22 मार्च यानी रविवार सुबह सात बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी। नम्बर किसी भी समय उपलब्ध रहेंगें (किंतु आप से यह अपेक्षा की जाती है कि अगर ज़रूरी न हो तो दिन के समय ही इस व्यवस्था का उपयोग करें –
१) 9837078814
२) 9412895978
3) 8527759132
4) 8171944038
5) 9958882595
6) 8171416667
7) 9837474997