आगरालीक्स…(Agra News 3 April 2021) आगरा में खतरनाक हो रही कोरोना की दूसरी लहर. शुक्रवार से भी कहीं अधिक शनिवार को मिले रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित..कई कॉलोनियां कोरोना की जद में.
231 हुए एक्टिव केस
आगरा में कोरोना की दूसरी लहर भी खतरनाक होती जा रही है. दो दिन में 117 कोरोना संक्रमित मिले हैं. शुक्रवार को जहां 49 कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं शनिवार को इससे 19 अधिक 68 कोरोना संक्रमित मिले हैं. आगरा में अब एक बार फिर रिकॉर्ड एक्टिव केसों की संख्या पहुूंचती जा रही है. शनिवार को 68 केस मिलने के बाद आगरा में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 231 हो गई है. कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. आगरा में अब तक 10856 कोरोनों संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 10447 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. 178 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
सतर्क रहने की जरूरत
आगरा में जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैल रहा है उसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. जरूरत है कि बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग किया जाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. प्रशासन और स्वास्थय विभाग द्वारा भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है. लोगों को बेवजह बाहर न निकलने को कहा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा में कोरोना का जो दूसरा स्ट्रैन मिला है वो पहले से कहीं अधिक खतरनाक है और तेजी से फैलता है. ऐसे में लोगों को अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
शनिवार को यहां—यहां से मिले कोरोना संक्रमित
अवधपुरी अलवतिया
बाग फरजाना सिविल लाइन
बल्केश्वार
चंद्र नगर सिकंदरा
फ्रैंड्स पैराडाइस खंदारी
गणपति किंग्स सिकंदरा
गुदड़ी नाई की मंडी
जयपुर हाउस
जेआर सिलवर एस्टेट सिकंदरा
काजी पाड़ा
कमला नगर
कौशलपुर
खंदारी
महारानी बाग आगरा
मानस नगर
एमजी रोड नियर डज्ञॅ. एमसी गुप्ता क्लीनिक
मेहर बाग दयालबाग
न्यू सीता नगर
निर्भय नगर गैलाना
पुष्प कुंज मऊ रोड
पुष्पांजलि नगर फेस 3 शाहगंज
राजा कुंज नियर नगला पृथ्वी नाथ
रकाबगंज
संत नगर कॉलोनी
मोती कटरा क्रॉसिंग
शाहगंज
शीतला धाम अदन बाग
श्रीनाथ पुरम
सिकंदरा
सुभभ विहार
वैभव नगर
वीर नगर दयालबाग
वजीरपुरा
फतेहाबाद रोड
गढ़ी भांडर बरहन
जरारी फतेहाबाद
खेरागढ़
किरावली
मॉउकपुर
मलपुरा
नगला भगत धनौली