आगरालीक्स…(28 May 2021 Agra) आगरा में 24 घंटे में 10 हजार से अधिक लोगों की हुई कोरोना जांच. 24 नये मरीज मिले तो 9 लोगों की मौत..पढ़ें पूरा अपडेट
रिकॉर्ड सैंपलिंग
आगरा में कोरोनावायरस पर काबू पाने के लिए रिकॉर्ड सैंपिलंग की जा रही है. शासन के आदेश पर हर दिन काफी संख्या में लोगों की कोरोना जांच हो रही है. शुक्रवार को प्रशासन ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार आगरा में बीते 24 घंटे में 10071 लोगों की कोरोना जांच हुई है. ये आगरा में अभी तक एक दिन में सबसे ज्यादा हुई कोरोना जांच के आंकड़े हैं. बीते 24 घंटे के अंदर आगरा में 24 नये कोरोना मरीज मिले हैं तो वहीं 9 लोगों की मौत भी आंकड़ों में दर्ज कराई गई है.
102 मरीज ठीक हुए, अब 465 मरीज
आगरा में बीते 24 घंटे के अंदर 102 मरीज भी कोरोना बीमारी से ठीक हुए हैं. आगरा में इस समय 465 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. बता दें कि आगरा में अब तक 906137 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. इनमें से अब तक 25485 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अब तक 24615 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं जबकि 414 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हुई है. आगरा में इस समय रिकवरी प्रतिशत 96.59 प्रतिशत है.