Agra Covid-19 Vaccine news : 5099 vaccinated on 18th March in Agra #agranews
आगरालीक्स …आगरा में 5099 ने कोरोना वैक्सीन लगाई, वैक्सीन कैसे कोरोना से बचाएगी, पढे पूरी खबर।
आगरा में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके बाद शरीर में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबाडीज बन जाती हैं, शरीर में बनने वाली एंटीबाडीज वायरस से लडती हैं और उसे निष्क्रिय कर देती हैं। जिन लोगों में वैक्सीन लगने के बाद एंटीबाडीज बन जाएंगी, उन पर वायरस का असर नहीं रहेगा। वायरस से संक्रमित हो भी जाते हैं तो कोई समस्या नहीं होगी। इसलिए वैक्सीन की दो डोज जरूर लगवाएं।
5099 ने लगवाई वैक्सीन
गुरुवार को 5099 बुजुर्ग और मरीजों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। 1725 के वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।
हर रोज लग रही वैक्सीन
अब सोमवार से शनिवार तक हर रोज 110 केंद्रों पर वैक्सीन लग रही है। एसएन मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल, लेडी लायल और स्वास्थ्य केंद्रों पर फ्री में वैक्सीन लगाई जा रही है। निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने के 250 रुपये लिए जा रहे हैं।