आगरालीक्स… आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर का चोट से निजात पाते ही धमाल। जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही स्पेल में तीन विकेट झटके। 10 ओवर में ही गिरे चार विकेट।
पहला स्पैल सात ओवर का रन दिए मात्र 23
भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज से शुरू हुई तीन वन-डे मैचों की श्रृंखला के पहले ही मैच में दीपक चाहर छा गए। उन्होंने चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते ही सात ओवर के पहले स्पैल में जिम्बाब्वे के तीन विकेट चटका दिए और रन भी मात्र 23 दिए।
सिराज ने भी दिया चाहर का सहयोग
दूसरे छोर से सिराज अहमद ने भी शानदार सहयोग दिया और छह ओवर में 11 रन देकर एक विकेट हासिल किया। समाचार लिखे जाने तक जिम्बाब्वे ने 15 ओवर में चार विकेट पर 55 रन बना लिए थे। इस समय चर्चित बल्लेबाज सिकंदर रजा 6 और कप्तान रेंजिस चकबवा 19 रन बनाकर खेल रहे थे।
आईपीएल से पहले चोटिल हो गए थे चाहर
उल्लेखनीय है कि दीपक चाहर आईपीएल शुरू होने से पहले ही चोटिल हो गए थे। आईपीएल के लिए सीएसके उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके बाद वह अपनी चोट से उबरने में लगे रहे और इस दौरान आगरा में उन्होंने अपनी शादी भी रचाई।
मौका मिलते ही छा गए
जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपने पहले ही स्पैल में तीन विकेट लेकर पूरी तरह फिट होना साबित कर दिया। दीपक चाहर को एशिया कप के लिए रिजर्व में रखा गया है।