Agra Crime News: Minor friends were blackmailing a 13-year-old boy by raping him. arrest…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 13 साल के लड़के के साथ दोस्तों ने किया ‘गंदा काम’ और वीडियो बनाया. पीड़ित दो साल से पिता की दुकान से रुपये चोरी कर दे रहा था दोस्तों को. अब मुकदमा दर्ज…
आगरा में एक लड़के के साथ दुष्कृत्य का मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि लड़का नाबालिग है और उसके साथ दुष्कृत्य करने वाले भी उसके नाबालिग दोस्त ही हैं. उन्होंने लड़के के साथ दुष्कृत्य कर इसका वीडियो बना लिया और वे दो साल से उसे ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़ित लड़का अपने पिता के गल्ले से रुपये चोरी कर अपने इन साथियों को दे रहा था लेकिन मांग बढ़ने पर जब बात सामने आई तो पुलिस में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये है पूरा मामला
मामला थाना ताजगंज क्षेत्र का है. घटना दो साल पहले की है. यहां रहने वाले एक 13 साल के लड़के के साथ उसके ही एक नाबालिग साथी ने गलत काम किया जबकि दूसरे साथी ने इसका वीडियो बना लिया. दोनों साथी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर पीड़ित को ब्लैकमेल कर रहे थे. पीड़ित लड़का अपने पिता की दुकान से गल्ले में से रुपये चोरी कर दोनों ब्लैकमेलर साथियों को दे रहा था. पहले दो से तीन हजार रुपये मांगे गए लेकिन धीरे—धीरे चौथ वसूली की मांग बढ़ती गई. इस बार उन्होंने उससे दस हजार रुपये की मांग की और दो दिन बाद ही 20 हजार रुपये और मांगने लगे. इससे पीड़ित डर गया और उसने इसकी पूरी जानकारी अपने परिजनों को दे दी. उन्होंने थाने पहुंच कर पुलिस को बताया. पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को पकड़ लिया है.