आगरालीक्स…आगरा रीजन में युवक का मर्डर. निर्वस्त्र मिला शव. पत्नी बनकर रही प्रेमिका ने….
आगरा रीजन के फिरोजाबाद जिले में एक युवक की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. युवक का शव निर्वस्त्र और चेरा बुरी तरह से ईंटों से कुचला गया मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. डॉग स्क्वॉयड और एसओजी की टीम ने जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतक के पिता ने युवक की पत्नी बनकर रही प्रेमिका सहित छह लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
मामला फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला रविदास नगर सैलई का है. यहां 25 वर्षीय विजय कुमार की बेरहमी से हत्या की गई है. विजय के पिता अशोक ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वलाी युवती राखी से विजय के प्रेम संबंध थे और वह विजय की पत्नी बनकर उसके घर पर भी रही. कुछ समय बाद राखी विजय के साथ दिल्ली रहने चली गई, लेकिन एक साल पहले राखी ने विजय को छोड़ दिया और एक अन्य युवक दीपक यादव के साथ रहने लगी. पिता अशोक ने बताया कि पिछले एक महीने से विजय यहां घर पर ही रह रहा था.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात को राखी का फोन विजय के पास आया और उसने उसे मिलने के लिए बुलाया. आरोप है कि विजय को शराब पिलाई गई और फिर बाद में ईंटों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई. शव को मोहल्ले के पास ही नई आबादी क्षेत्र में बनी एक कोठरी में निर्वस्त्र कर फेंक दिया. सूचना पर थाना पुलिस,एसओजी और डॉग स्क्वॉयड पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हे. मृतक के पिता ने राखी सहित दीपक यादव, सचिन, करुआ, भूरा व रामप्रकाश के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.