आगरालीक्स… आगरा में जिन बच्चों को टाइप वन डायबिटीज है, हर रोज इंसुलिन लगवाने हैं वे परेशान ना हों, एसएन में फ्री में इंसुलिन की सुविधा। ( Agra Diabetes News : Centre for Excellence for Type One Diabetes in SNMC, Agra)
एसएन मेडिकल कालेज में शुक्रवार को पुराने गर्ल्स हास्टल के प्रथम तल पर टाइप वन डायबिटीज सेंटर फार एक्सीलेंस का शुभारंभ हुआ।
केंद्र के प्रभारी डॉ. प्रभात अग्रवाल ने बताया कि टाइप वन डायबिटीज में इंसुलिन नहीं बनती है, इससे पीड़ित बच्चों को इंसुलिन लेनी होती है। केंद्र में खेलकूद प्रतियोगिता, इंसुलिन, स्वास्थ्य शिक्षा, एचबीएवन सी स्क्रीनिंग के साथ ही न्यूरोपैथी से पीड़ित बच्चों की फिजियोथैरेपी की जाएगी।
मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. डीके प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुल चतुर्वेदी, डॉ. टीपी सिंह, डॉ. मनीष बंसल, डॉ. आशीष गौतम, डॉ. अजीत चाहर आदि मौजूद रहे।