Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Agra Gastro Liver Centre : Appointment Number’s of Agra’s Top Gastroenterologist #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पेट, लिवर की समस्याएं बढ़ रही हैं। सही समय पर सही जगह इलाज मिल जाए, इसके लिए आगरा गेस्ट्रो लिवर सेंटर में एक ही जगह चार गेस्ट्रोएंटोलाजिस्ट। अप्वाइंटमेंट के लिए नंबर
आगरा गैस्ट्रो लीवर सेंटर रघुनाथ मेडिकल कॉम्पलेक्स, पुराना रघुनाथ सिनेमा, बाग मुजफ्फर खां रोड, सेंट जॉर्जेज स्कूल के पास डॉक्टर डॉ. समीर तनेजा, डॉ. दिनेश गर्ग, डॉ. विनीत चौहान और डॉ. पंकज कौशिक मरीजों का इलाज कर रहे हैं। वे बताते हैं कि पहले की तुलना में अब काफी अंतर आया है। लोग बीमारियों का इलाज सही जगह और सटीक कराना चाहते हैं। इसलिए वे पहले ही पता कर लेते हैं कि किस बीमारी के लिए कौन सा सेंटर या डॉक्टर ठीक रहेगा। देखा जाए तो यह सही भी है क्योंकि हर बीमारी के लिए एक खास डॉक्टर होता है। हर स्पेशियलिस्ट के लिए एक अलग नाम होता है। देखा जाए तो यह अवेयरनैस होना सही भी है क्योंकि जानकारी के अभाव में कई बार बीमारी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाती है।
आगरा गैस्ट्रो लिवर सेंटर एक ऐसी जगह है जहां पेट, लीवर और आंत संबंधी बीमारियों का संपूर्ण उपचार एक ही छत के नीचे किया जाता है। यह आगरा ही नहीं बल्कि आस—पास के क्षेत्र का आधुनिक एवं तकनीकी सुविधाओं—संसाधनों से सुसज्जित एकमात गैस्ट्रो सेंटर है।
ओपीडी के लिए ये हैं नंबर
डॉ. समीर तनेजा : 9319207005
डॉ. दिनेश गर्ग : 9548555124
डॉ. विनीत चौहान : 9639020124
डॉ. पंकज कौशिक : 9889098805