आगरालीक्स…(20 May 2021 Agra) आगरा में खड़ी गाड़ी से टकराई कार. कार में थे दो युवक और एक युवती. नशे में थे तीनों. युवती की मौत..गाड़ी में थी शराब की बोतलें…पढ़ें पूरी खबर
अछनेरा के महुअर की घटना
आगरा के अछनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महुअर में रविवार रात को बारिश के बाद एक फॉक्सवैगन कार खड़ी गाड़ी से जा टकराई. गाड़ी तेज आवाज के साथ टकराई जिसकी आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब कार खोलकर अंदर देखा तो उसके होश उड़ गए. गाड़ी के अंदर दो युवक और एक युवती थी. कार के अंदर शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थी. युवक घायल थे जबकि युवती की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने आशंका जताई है कि तीनों उस समय नशे में थे. पुलिस ने तुरंत ही घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया.
परिजनों को किया सूचित
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घायल युवकों के नाम देव कुमार निवासी प्रेम नगर और केदार नगर निवासी अमित पाल सिंह है. अमित डांसर है. युवती भी केदार नगर क्षेत्र की बताई गई है. पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवती के परिजन कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. इधर घटना में घायल युवकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. एक युवक आईसीयू में भर्ती है.
मीडिया में आने पर सुर्खियों में आया मामला
इस पूरी घटना को लेकर सीओ महेश कुमार का कहना है कि बीती रात कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चाएं भी थीं कि युवती कार के अंदर कम कपड़ों में थी. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि तीनों नशे में थे. इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं है.