आगरालीक्स (12th October 2021 Agra News)… त्योहारी सीजन के चलते सोने के दाम बढ़े. चांदी 62 हजार की ओर.
सहालगी सीजन की खरीदारी से चमक रहा सोना
सोने के दाम अब बढ़ने लगे हैं। त्योहारी और सहालगी सीजन की खरीदारी से सोना चमकने लगा है। नवरात्रि में इंगेजमेंट और अन्य कार्यक्रम होते हैं। सोने के दाम बढ़ने में इसका भी असर है। वायदा बाजार में मंगलवार को सोने के दाम 47202 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। यह सुबह 47099 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले, जो दोपहर में 151 रुपये बढ़कर 47202 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। आज यह अपने अधिकतम स्तर 47297 रुपये प्रति दस ग्राम तक गए। जबकि इसका निचला स्तर 47036 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।
चांदी अब 62 हजार की ओर
चांदी के दाम आज दोपहर को वायदा बाजार में 61751 रुपये प्रति किलो रहे। यह सुबह 61738 रुपये प्रति किलो पर खुले। आज चांदी 61868 रुपये प्रति किलो तक गई। हालांकि इसका निचला स्तर 61579 रुपये प्रति किलो रहा। ऐसे में चांदी अब सहालगी सीजन से पहले ही 62 हजार तक पहुंच सकती है।