आगरालीक्स… आगरा हार्ट सेंटर की आल इंडिया क्रिटिकल केयर हास्पिटल रैंकिंग सर्वे 2023 में 15 वीं रैंक।
देश भर के हॉस्पिटलों की आल इंडिया क्रिटिकल केयर हास्पिटल रैंकिंग सर्वे 2023 जारी किया गया है।

देश भर के हॉस्पिटलों की आल इंडिया क्रिटिकल केयर हास्पिटल रैंकिंग सर्वे 2023 जारी किया गया है। इसमें नेशनल सिंगल स्पेशियलिटी रैकिंग में आगरा हार्ट सेंटर सिविल लाइंस की 15 वीं रैंक आई है। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सीआर रावत का कहना है कि हॉस्पिटल में मरीज इस उम्मीद के साथ आते हैं कि उनका इलाज अच्छा होगा और देखभाल भी अच्छी होगी। इन दोनों मानकों पर हास्पिटल में डाक्टरों के साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की टीम काम करती है।
समय से इलाज मिलने से बच रही जान
हार्ट अटैक के मरीजों को समय से सही इलाज मिलने पर जान बचाई जा सकती है। आगरा हार्ट सेंटर में आने वाले मरीजों की जान बचाना हमारी टीम का लक्ष्य होता है। इसमें हम सफल हो रहे हैं। हास्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।