आगरालीक्स…. आगरा में बाजार ने भी खूब खेली होली, रंग गुलाल से लेकर गुझिया की जमकर हुई बिक्री, श्रीकृष्ण सहित भगवान जी से होली खेलने के लिए चांदी और सोने की पिचकारी, सड़कों पर बुलाल और गुब्बारे ही गुब्बारे। जानें कितने का हुआ कारोबार। ( Holi Market Agra )
होली के लिए बाजार भी पूरी तरह से तैयार था, होली पर रंग गुलाल और पिचकारी की खूब बिक्री हुई। इसके साथ ही श्रीकृष्ण और मंदिर में भगवान से होली खेलने के लिए लोगों ने चांदी और सोने की पिचकारी खरीदी। होली वाले दिन भी रंग गुलाल और पिचकारी खूब बिकी।
गुझियों की भी खूब बिक्री
होली पर मिष्ठान विक्रेताओं द्वारा कई तरह की गुझिया तैयार कराई गईं, गुझियों की भी खूब बिक्री हुई। 460 से 600 रुपये किलो तक में गुझिया बिकी, दोपहर तक अधिकांश मिठाई की दुकानों से गुझियों का स्टॉक खत्म हो गया।
सड़कों पर गुलाल और गुब्बार के साथ स्प्रे और रंग की डिब्बी
होली भी खूब खेली गई, मंगलवार को सुबह कॉलानियों और अपार्टमेंट की सड़कों पर रंग, गुलाल के साथ ही गुब्बारे और रंग की डिब्बियां ही डिब्ब्यिां दिखाई दी। होली खेलने के बाद लोगों ने पिचकारी भी फेंक दी।
60 करोड़ की बिक्री का अनुमान
बाजार के अनुमान के तहत आगरा में होली पर करीब 60 करोड़ की बिक्री हुई है, इसमें रंगों के साथ ही पिचकारी और गुझिया भी खूब बिकी है।