Agra: Husband and wife living in Khandari found corona infected#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खंदारी में रहने वाले पति—पत्नी मिले कोरोना संक्रमित. बलका बस्ती राजा की मंडी से भी एक संक्रमित मिला. सैंपलिंग हुई तेज..आगरा में कोरोना को लेकर पढ़िए पूरी खबर
शुक्रवार को 4 नये संक्रमित मिले
आगरा में शुक्रवार को 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें देव नगर खंदारी के रहने वाले पति—पत्नी भी शामिल हैं. रैंडम सैंपल में ये लोग पॉजिटिव मिले हैं. पति की उम्र 31 साल है जबकि पत्नी की उम्र 28 साल है. इसके अलावा बलका बस्ती राजा की मंडी में रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है. आगरा में कुल एक्टिव केस 24 हो गए हैं. आगरा में अब तक 595842 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. आगरा में अब तक 10568 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें से 10369 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं जबकि अभी तक 175 लोगों की मौत हो चुकी है.
सैंपलिंग हुई तेज
आगरा में सैंपलिंग लगातार तेज की जा रही है. शासन के निर्देश पर आगरा के हेल्थ डिपार्टमेंट ने इस समय टार्गेटेड सैंपलिंग शुरू की है. इसमें स्कूलों से लेकर मॉल, रेस्टोरेंट, रंग—पिचकारी की दुकानें, आटो चालक तक सभी लोग शामिल हैं. शुक्रवार को आगरा में 2310 लोगों की कोरोना जांच की गई. वहीं इसके अलावा महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को क्वाारंटीन किए जाने की भी बात है. वहीं रेलवे स्टेशनों पर आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.