आगरालीक्स आगरा के लिए आनी वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई, देश भर में आज से घरेलू उडान शुरू हुई है। मगर, जयपुर से आगरा तक आने वाली फ्लाइट के लिए किसी भी यात्री ने बुकिंग नहीं कराई, ऐसे में फ्लाइट रद्द कर दी गई। मीडिया से आगरा एयरपोर्ट की निदेशक कुसुमलता दास का कहना है कि देश भर में घरेलू उडाने शुरू की गई हैं, ऐसे में आगरा जयपुर फ्लाइट सोमवार को आनी थी, लेकिन जयपुर से आगरा आने के लिए किसी भी यात्री ने टिकट बुक नहीं कराई, इसलिए फ्लाइट रद्द कर दी गई। अब आगे की तिथि में यात्री टिकट बुक कराएंगे तो फ्लाइट आएगी।
आगरा जयपुर फ्लाइट
सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
जयपुर से 7 .55 आगरा 8. 30
आगरा से 9. 10 जयपुर 9 .45
आगरा में रहने के लिए आ रहे लोगों को क्वारंटीन
फ्लाइट से जो लोग आगरा में रहने के लिए आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। छह दिन बाद उनके सैंपल लिए जाएंगे, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद होम क्वारंटीन खत्म कर दिया जाएगा। वहीं, जो लोग आगरा में चार से पांच दिन के लिए आ रहे हैं, उन्हें अपना पूरा ब्योरा दर्ज करना होगा, आने का कारण और जाने की तिथि की टिकट का ब्योरा भी दर्ज करना होगा। आगरा एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लिए तैयारी कर ली गई है, यहां भी गोले बनाए गए हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के साथ ही मास्क अनिवार्य है।