आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर हादसे में एक की मौत। बालाजी दर्शन करने जा रहे युवकों की कार डिवाइडर से टकराई। ( Agra-Lucknow Expressway : One died four injured after car hit divider)
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे मंगलवार सुबह फतेहाबाद क्षेत्र में कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार के पलटने के बाद चीख पुकार मचने पर सुरक्षा कर्मी और पुलिस पहुंच गई। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। हादसे में कार चला रहे 25 साल के रामजी यादव की मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग घायल हैं।
बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे थे पांच दोस्त
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महाराज गंज के रहने वाले रामजी यादव अपने दोस्तों के साथ बालाजी दर्शन करने के लिए कार से निकले थे। देर रात निकले थे, सुबह पांच बजे के करीब फतेहाबाद में एक्सप्रेस वे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। घायलों को एसएन में भर्ती कराया गया है।