आगरालीक्स…आगरा में छाने लगी इमरती की महक. पितृ पक्ष में भोग लगाने के लिए स्पेशल रूप से तैयार की जा रही इमरती..जानें क्या है इमरती के रेट
श्राद्ध पक्ष शुरू हो गए हैं. पूर्णिमा से शुरू हुए यह श्राद्ध पक्ष 02 अक्टूबर को देव पितृ अमावस्या तक चलेंगे. पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध श्रद्धा के साथ किया जाता है. अगर पितर प्रसन्न रहेंगे तो घर में खुशहाली बनी रहती है. घरों में पितरों के निमित्त सब्जी, पूरी के सथ ही इमरती का भोग लगाया जाता है.
पितृपक्ष को लेकर आगरा के बाजारों में खास तौर से इमरती बनाई जा रही है. इस बार के श्राद्ध पक्ष में इमरती के साथ—साथ मालपुए की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ी है. चूंकि मालपुए घर में बनाना काफी मुश्किल होता है ऐसे में लोग दुकानों से खरीदकर ला रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए आगरा के हलवाइयों ने भी विशेष तौर पर मालपुए तैयार किए हैं.
हलवाइयों की दुकानों पर इमरती के रेट
250 रुपये किलो से लेकर 600 रुपये किलो तक