आगरालीक्स…आगरा में रक्षाबंधन को लेकर मार्केट तैयार. श्रीराम और अयोध्या मंदिर के डिजाइन की राखियां भी मार्केट में. सबसे ज्यादा इस मार्केट में भीड़
आगरा में रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजारों में यूं तो एक से एक बेहतरीन डिजाइन वाली राखियां आई हुई हैं लेकिन इस बार खासतौर पर भगवान श्रीराम और अयोध्या मंदिर के डिजाइन वाली राखियां भी आई हुई हैं और इन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है. राखियों का मार्केट तेजी पकड़ने लगा है लेकिन 15 अगस्त के बाद मार्केट में अच्छी रौनक देखने को मिल सकती है. दुकानदारों की मानें तो आगरा में इस बार राखियां बेहतरीन डिजाइन की आई हैं. बच्चों के पसंद की जहां डोरेमोन और छोटा भीम डिजाइन की राखियां हैं तो वहीं बड़ों के लिए भगवान श्रीराम और अयोध्या मंदिर के डिजाइन वाली राखियां खास हैं.
लुहार गली में भीड़
आगरा में राखियों का सबसे बड़ा मार्केट लुहार गली में लगता है. यहां थोक में भी राखियां मिलती हैं. ऐसे में आगरा सहित आसपास के जिलों के दुकानदार भी यहां आकर राखियों की खरीदारी कर रहे हैं. राखियों की कीमत फुटकर बाजार में 20 रुपये से शुरू है जो कि 500 रुपये तक उपलब्ध हैं. वहीं ज्वैलरी में भी कई बेहतरीन डिजाइनर राखियां मौजूद हैं.