Sunday , 19 January 2025
Home टॉप न्यूज़ Agra may get relief due to restrictions regarding Corona, guidelines are being prepared#agranews
टॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra may get relief due to restrictions regarding Corona, guidelines are being prepared#agranews

आगरालीक्स…(13 June 2021 Agra) आगरा में कोरोना की संक्रमण दर शून्य के करीब. होटल, मॉल्स, रेस्टोरेंट को लेकर गाइडलाइंस हो रही तैयार. व्यापारियों ने बाजारों को लेकर की ये मांग

शाम का टाइम बढ़ाने की मांग
आगरा में कोरोना के केस कम होने लगे हैं. बाजार भी थोड़ा बहुत गति पर आने लगे हैं. अभी फिलहाल शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कफ्र्यू और दो दिन की साप्ताहिक बंदी लगी हुई है. लेकिन अब कोरोना के मामले दस से नीचे अ रहे हैं, ऐसे में व्यापारियों का कहना है कि अब बाजारों को खोलने का समय और बढ़ाया जाए. बता दें कि अभी तक आगरा में बाजार सप्ताह में पांच दिन और सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोलने की पाबंदी है लेकिन अब व्यापारियों ने मांग की है कि शाम को 7 बजे का टाइम बढ़ाकर 9 बजे तक किया जाए. इस संबंध में आगरा व्यापार मंडल का कहना है कि इस समय गर्मी का मौसम है. दोपहर के समय तेज धूप पड़ती है और भीषण गर्मी पड़ती है. ऐसे में कस्टमर शाम को 5 से 6 बजे के बीच में ही बाजार में खरीदारी को ​निकलता हे. दुकानदारों का कहना है कि इसके कारण बिक्री पर भी काफी असर पड़ रहा है. आगरा के व्यापारियों का कहना है कि वैसे तो व्यापारियों ने अपने आप को एडजस्ट कर लिया है. शाम को सात बजे तक ही दुकानें खोली जा रही हैं, लेकिन अगर राहत मिल जाए और इसका टाइम रात 9 बजे तक कर दिया जाए तो ये अच्छी बात होगी. इसके अलावा साप्ताहिक बंदी दो की जगह एक ही की जाए.

16 जून से होंगे ताजमहल के दीदार!
इधर पिछले करीब दो महीनों से आम पर्यटकों के लए बंद ऐतिहासिक मॉन्युमेंट ताजमहल को भी 16 जून से खोले जाने की सूचनाएं हैं. बता दें कि अभी तक इसको 15 जून तक बंद करने के आदेश हैं लेकिन कोरोना के केस कम होने पर केंद्र सरकार द्वारा ताजमहल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी को खोला जा सकता है. इस संबंध में आगरा के होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान का कहना है कि आगरा के होटलों का सीधा संबंध ताजमहल से है. सबसे पहले ताजमहल को खोला जाए. अगर ताजमहल खुल जाएगा तो होटल्स भी खोलने में अच्छा रहेगा. हालांकि उनका कहना है कि कोरोनाकाल में होटल इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है. आगरा में करीब 600 छोटे—बड़े होटल्स हैं. इसके अलावा करीब 100 पेइंग गेस्ट हैं. इस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को काफी नुकसान हुआ है. सरकार बिजली बिल, टैक्स आदि माफ करे यही हमारी मांग है.

खुल सकते हैं होटल, रेस्टोरेंट और मॉल्स
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार जल्द व्यापारियों को बड़ी राहत दे सकती है. बाजारों को खोलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा अभी तक बंद होटल, रेस्टोरेंट और मॉल्स को भी खोलने की छूट मिल सकती है. इसको लेकर नई गाइडलाइंस भी तैयार की जा रही है. बताया जाता है कि 15 जून के बाद से ये नई गाइडलाइंस जारी कर दी जाएंगी.

दिल्ली हुई है अनलॉक
बता दें कि रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में व्यापारियों को काफी बड़ी राहत दी है. सोमवार से सभी मार्केट और मॉल्स को पूरी तरह खोलने की अनुमति दी गई है. इसके अलावा रेस्टोरेंट्स को भी 50 प्रतिशत सिटिंग के साथ खुलने की इजाजत दी गई है. हालांकि यहां टाइम अभी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही निर्धारित किया गया है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Jewelery worth Rs 6 lakh stolen from a moving bus in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चलती बस में से 6 लाख के जेवरात चोरी. बिजलीघर...

बिगलीक्स

Accident in Agra: 2 killed, many injured in collision between sleeper bus and Max..#agranews

आगरालीकस…आगरा में न्यू दक्षिणी बाईपास पर एक्सीडेंट. स्लीपर बस और मैक्स की...

बिगलीक्स

Mumbai News Video: Waiter attack on Actor Saif Ali Khan, arrested#Mumbai

मुंबईलीक्स …Mumbai News : .अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाला...

बिगलीक्स

Agra News : cases of Chest Infection increases in Agra#Agra

आगरालीक्स… Agra News : आगरा में सर्दी में सीने में जकड़न के...